Top News

Maharashtra:पुणे में पुलिस पर चोरों ने चलाई गोली; पांच गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी घायल – Maharashtra News Updates: Thieves Opened Fire On Police In Pune; Five Arrested, One Policeman Injured

Maharashtra News Updates: Thieves opened fire on police in Pune; Five arrested, one policeman injured

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media

विस्तार


महाराष्ट्र के पुणे में तलाशी अभियान के दौरान आठ-दस चोरों ने के एक समूह ने पुलिस पर गोलीबारी की, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने उनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस उपायुक्त आमोल जेंदे ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने तलाशी अभियान के दौरान आठ-दस लोगों को वर्जे इलाके में संदिग्ध तौर पर घूमते हुए देखा था। उन्होंने कहा, ‘जब पुलिस उनसे पूछताछ करने की कोशिश की तो वह पुलिसकर्मियों पर गोली चलाने लगे। हम उनमें से पांच को पकड़ने में कामयाब रहे। इस दौरान एक पुलिस कर्मी घायल भी हो गया, जिसे ससून अस्पताल में भर्ती किया गया है।’  पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांचों बदमाशों के पास से चाकू, बुलेट, दो हंसिया, पेंचकस और एक हथौड़ा बरामद किया गया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button