Top News
Maharashtra:पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर ट्रक और प्राइवेट बस में टक्कर, चार की मौत, 22 घायल – Maharashtra Several Dead And Injured In A Collision Between A Truck And Bus On Pune–bengaluru Highway News And
महाराष्ट्र के पुणे में हुआ भीषण सड़क हादसा।
– फोटो : ANI
विस्तार
महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार देर रात एक ट्रक और प्राइवेट बस की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 22 लोग घायल बताए गए हैं। बताया गया है कि यह हादसा पुणे में के नरहे इलाके में पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर देर रात तीन बजे हुआ। घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है।