Top News

Maharashtra:’पार्टी में टूट की पहले से थी आशंका, लेकिन अजित पवार ने चौंकाया’, रोहित पवार ने किया बड़ा दावा – Maharashtra Sharad Pawar Grandson Rohit Pawar Claim They Had Hint Bjp Intention To Break Ncp Ajit Pawar Move S

maharashtra sharad pawar grandson rohit pawar claim they had hint bjp intention to break ncp ajit pawar move s

अजित पवार और रोहित पवार
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


एनसीपी विधायक और शरद पवार के पोते रोहित पवार ने अजित पवार की बगावत पर बड़ा दावा करते हुए कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पहले से अंदेशा था कि भाजपा एनसीपी को तोड़ने की कोशिश कर सकती है लेकिन अजित पवार के कदम का किसी को अंदेशा नहीं था। पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए रोहित पवार ने कहा कि वह शरद पवार के साथ हैं। 

‘अजित पवार के कदम ने चौंकाया’

बता दें कि अजित पवार ने रविवार को सभी को चौंकाते हुए शिवसेना-भाजपा के सत्ताधारी गठबंधन का दामन थाम लिया। अजित पवार समेत नौ एनसीपी विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रोहित पवार ने कहा कि हमें अजित पवार के कदम के बारे में कोई जानकारी नहीं थी लेकिन ये हम जानते थे कि भाजपा एनसीपी को तोड़ने की कोशिश कर रही है। रोहित पवार ने महाराष्ट्र के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चिंता जाहिर की और कहा कि मेरे जैसे लोग अब ये सोच रहे हैं कि क्या हमने राजनीति में शामिल होकर कोई गलती कर दी है?

अजित पवार के प्रति जताया सम्मान

हालांकि इतना सबकुछ हो जाने के बाद भी रोहित पवार ने अजित पवार के प्रति सम्मान जताया और कहा कि वह उनके चाचा हैं और वह उन्हें लेकर भावुक हैं। रोहित ने कहा कि उन्होंने (अजित पवार) उनकी काफी मदद की है लेकिन वह राजनीतिक तौर पर एनसीपी चीफ शरद पवार के साथ हैं। एनसीपी विधायक ने कहा कि अगर ये जांचा जाए तो पता चलेगा कि शरद पवार की लोगों में ज्यादा स्वीकार्यता है। 





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button