Maharashtra:नागपुर में पिकनिक मनाने गए पांच लोग झील में डूबे, देर रात शवों को निकाला गया बाहर – Five Drown In Lake In Nagpur In Maharashtra News In Hindi
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
महाराष्ट्र के नागपुर में एक बड़ा हादसा हो गया, यहां रविवार शाम एक दूसरे को बचाने की कोशिश में पांच लोग एक झील में डूब गए। पुलिस ने बताया कि आठ युवकों का समूह हिंगना क्षेत्र में स्थित झील पर पिकनिक मनाने गया, लेकिन उन्होंने अपना मन बदल लिया और कुछ युवक झील में नहाने चले गए। जिसमें पांच लोग डूब गए।
एक अधिकारी ने मामले की जानकरी देते हुए कहा कि आठ दोस्त जिल्पी झील के किनारे टहल रहे थे, तभी उनमें से कुछ ने पानी में उतरने का फैसला किया। यह देखने के बाद कि समूह का एक सदस्य तैरने के लिए हाथ-पैर मार रहा है, अन्य लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उनमें से पांच डूब गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि रात करीब 10 बजे ऋषिकेश परेड (21), वैभव वैद्य (20), राहुल मेश्राम (21), नितिन कुंभारे (21) और शांतनु अरमरकर (22) के शव पानी से बाहर निकाले गए। वहीं इसमें आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।