Maharashtra:जानते हुए भी पार्टी की टूट क्यों नहीं रोक पाए शरद पवार, अब कर रहे भतीजे को ‘चित्त’ करने की तैयारी – Maharashtra: Why Sharad Pawar Could Not Stop Breakup Ofparty, Now Preparing To Pacify His Nephew
शरद पवार, अजित पवार
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शरद पवार में आस्था रखने वाले एनसीपी के नेता इस बात से हैरान हैं कि टूट की आशंका के बाद भी इसे रोकने के लिए शरद पवार ने ठोस प्रयास क्यों नहीं किया। हालांकि अमर उजाला से बातचीत में अनिल देशमुख कहते हैं कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार को अपनों ने छोड़ा है। अजीत पवार और अन्य नेता प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई आदि के दबाव में छोड़कर गए हैं। यह भाजपा की दबाव और तोड़-फोड़ की राजनीति का नतीजा है। इस बीच खबर है कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार मंगलवार को अपने भाई श्रीनिवास पवार के पास पहुंचे। उनसे चर्चा की। इसे महाराष्ट्र की राजनीति में चल रहे अंदरखाने के प्रयास से जोड़कर देखा जा रहा है।