Maharashtra:जलगांव में बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा गया पत्रकार, शिंदे गुट के विधायक पर लगा आरोप, राजनीति तेज – Journalist Beaten Up In Maharashtra News And Updates
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : social media
विस्तार
महाराष्ट्र में जलगांव जिले के पसोरो इलाके में एक पत्रकार के साथ मारपीट काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इसको लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाया गया है कि स्कूटर पर पीली टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति पर कुछ लोग लात-घूंसों से हमला कर देते हैं और उसे स्कूटर से गिरा जमीन पर लिटाकर साथ बेरहमी से मारपीट करते हैं।
विपक्ष का आरोप शिवसेना विधायक के लोगों ने किया हमला
पत्रकार महाजन ने आरोप लगाया है कि विधायक किशोर पाटिल के कार्यकर्ताओं ने यह हमला किया है। साथ ही महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार और शिव सेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने हमले की निंदा की और आरोप लगाया कि इसके पीछे स्थानीय शिवसेना विधायक किशोर पाटिल के गुंडे थे। हालांकि पाटिल ने आरोप से इनकार किया और कहा कि उनका इस घटना से कोई संबंध नहीं है, जब घटना हुई तो वह मुंबई में थे।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि पत्रकार की शिकायत के आधार पर पचोरा पुलिस ने तीन-चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 और 506 आपराधिक धमकी के तहत गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी व्यक्तियों को नोटिस जारी किया है।