Maharashtra:जलगांव में पुलिस की गाड़ी पर गिरा पेड़, दो अधिकारियों की मौत, तीन की हालत गंभीर – Maharashtra News Updates: Tree Fell On Police Vehicle, Two Officers Killed, Three In Critical Condition
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media
विस्तार
उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में पुलिस वाहन के ऊपर पेड़ गिरने से दो पुलिसकर्मी की मौत हो गई तो वहीं तीन अन्य घायल हो गए। यह घटना मुंबई से 40 किलोमीटर दूर जलगांव के एरंडोल-कसौदा रोड के पास गुरुवार को साढ़े आठ बजे घटी।
मरने वालों की पहचान 30 वर्षीय सहायक पुलिस निरीक्षक सुदर्शन दातिर और 38 वर्षीय पुलिस नायक अजय चौधरी के तौर पर की गई है। ये सभी जलगांव पुलिस बल की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में तैनात थे। यह घटना तब घटी जब ईओडब्ल्यू टीम किसी मामले की जांच के लिए जा रही थी। जब पुलिस की वाहन अंजनी बांध इलाके के पास से गुजरी एक बहुत पुराना और बड़ा इमली का पेड़ टूटकर वाहन पर गिर गया।
इस हादसे में पांच पुलिस अधिकारियों को गंभीर चोटें आई, जिसमें दो की मौत हो गई। तीन पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए जलगांव के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटना से हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया है।