Maharashtra:छगन भुजबल ने महाराष्ट्र में ओबीसी को पार्टी प्रमुख बनाने की वकालत की, पद के लिए खुद जताई इच्छा – Chhagan Bhujbal Bats For Obc Maha Ncp Chief Says He Too Interested In Post Maharashtra Politics News In Hindi
छगन भुजबल (फाइल फोटो)
– फोटो : Twitter
विस्तार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता छगन भुजबल ने गुरुवार को महाराष्ट्र में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के लिए ओबीसी नेता की वकालत की। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही एनसीपी नेता अजित पवार ने एनसीपी नेतृत्व से उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी से मुक्त करने और पार्टी संगठन में कोई भूमिका सौंपने की अपील की थी। वह मुंबई में आयोजित एनसीपी के 24वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में यह बात रखी। जिसमें एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
अजित पवार ने पिछले साल जुलाई में नेता प्रतिपक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था। इससे पहले वह उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार में उपमुख्यमंत्री थे। लेकिन महाराष्ट्र के मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शिवसेना में विद्रोह के कारण उद्धव ठाकरे सरकार गिर गई थी।
अन्य पिछड़ा वर्ग से किसी को महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष बनाने की वकालत करते हुए भुजबल ने गुरुवार को कहा कि वह प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर भी काम करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी में सुनील तटकरे, जितेंद्र आव्हाड, धनंजय मुंडे जैसे कई ओबीसी नेता हैं, जो पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।