Maharashtra:गोमांस ले जाने के शक पर व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, हिरासत में 10 आरोपी; जांच रिपोर्ट का इंतजार – Muslim Man Accused Of Smuggling Beef, Killed By Mob In Maharashtra
महाराष्ट्र पुलिस
– फोटो : फाइल
विस्तार
महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक बार फिर गोरक्षकों ने एक मुस्लिम व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। कुछ दिन पहले, 23 साल के लुकमान अंसारी का शव घाटनदेवी में एक खाई से बरामद किया गया था। वहीं, अब गोरक्षकों के एक समूह ने गोमांस ले जाने के शक पर शनिवार रात 32 वर्षीय अफान अंसारी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है।
दो व्यक्तियों को पीटकर किया घायल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के कुर्ला में रहने वाला 32 वर्षीय अफान अंसारी अपने सहयोगी नासिर शेख के साथ कार में जा रहा था। तभी गोरक्षकों को सूचना मिली की दोनों व्यक्ति गोमांस ले जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर गोरक्षकों ने कार रुकवाई और पीटना शुरू कर दिया। बाद में, दोनों को घायल अवस्था में छोड़कर सभी फरार हो गए।
क्षतिग्रस्त हालत में मिली कार
उप-निरीक्षक सुनील भामरे ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एक कार क्षतिग्रस्त हालत में मिली। कार के अंदर घायल लोग थे। दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। भामरे ने बताया कि इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।