Maharashtra:एमएलसी मनीषा कायंदे ने भी छोड़ा उद्धव का साथ, कांग्रेस की बैठक में दो गुटों में मारपीट – Mlc Manisha Kayande Also Left Uddhav Support Two Groups Fighting In Congress Meeting
विस्तार
शिवसेना के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जोर का झटका लगा है। यहां विधान परिषद सदस्य मनीषा कायंदे ने उद्धव का साथ छोड़ दिया। वह सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होंगी। कायंदे की छवि पार्टी में फायरब्रांड नेता की रही है। शिवसेना (यूबीटी) ने उन्हें पार्टी प्रवक्ता पद से हटा दिया। इससे एक दिन पहले शिशिर शिंदे ने भी उद्धव की पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। सांसद विनायक राउत ने कहा, उनका कार्यकाल खत्म हो रहा था इसलिए पार्टी छोड़ी।
युवा कांग्रेस की बैठक में दो गुटों में मारपीट, चलीं कुर्सियां
महाराष्ट्र युवक कांग्रेस की बैठक में दो गुट आपस में भिड़ गए। युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मारपीट की और एक दूसरे पर जमकर कुर्सियां बरसाई। हालात इतने खराब हो गए कि युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास बैठक से उठकर चले गए। इस दौरान कई लोग घायल भी बताए गए हैं।
बैठक के दौरान बीवी श्रीनिवास के सामने महाराष्ट्र युवक कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल राउत को हटाने की मांग शुरू हो गई। कुणाल राज्य के पूर्वमंत्री नितिन राउत के पुत्र हैं। उनके हटाने की मांग पर ही बवाल शुरू हुआ।