Top News

Maharashtra:अकोला के पुराने शहर में दो पक्षों के बीच झड़प, धारा 144 लागू, डिप्टी Cm कर रहे मामले की निगरानी – Maharashtra News Update Clash Between Two Groups In Akola Section 144 Imposed

Maharashtra News Update clash between two groups in Akola Section 144 imposed

clash between two groups in Akola
– फोटो : ANI

विस्तार

महाराष्ट्र के अकोला जिले में पुराने शहर में शनिवार रात 11:30 बजे एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें दो से तीन लोग घायल हो गए।  इस घटना के बाद प्रशासन ने शहर में धारा 144 लगा दी है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है।


                
                
                

                                                
                
                                                                                                
                                 
                

                
                
                

                                                
                
                                                                                                
                                 
                अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(एएसपी) मोनिका राउत ने बताया कि इस हिंसक झड़प में एक व्यक्ति के मारे जाने की भी आशंका जताई जा रही है।

हिंसक झड़प का कथित वीडियो सामने आया है, जिसमें दो समूह के सदस्यों को एक-दूसरे पर पथराव करते, वाहनों को क्षतिग्रस्त करते और सड़कों पर हंगामा करते हुए दिखाया गया है। अकोला जिले के कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने कहा कि हिंसक झड़पों के बाद शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button