Top News

Maharashtra:’अंतरराष्ट्रीय गद्दार दिवस’ को लेकर मुंबई पुलिस ने जारी किया नोटिस, शिवसेना-एनसीपी को दी चेतावनी – Maharashtra Mumbai Police Issue Notice To Shiv Sena Ncp Over International Traitors Day Uddhav Thackeray Shind

maharashtra mumbai police issue notice to shiv sena ncp over international traitors day uddhav thackeray shind

एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

महाराष्ट्र की सियासत में आज का दिन खास है। दरअसल बीते साल 20 जून को ही एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में 40 विधायकों ने उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ बगावत की थी। शिवसेना इस दिन को ‘अंतरराष्ट्रीय गद्दार दिवस’ मनाने का एलान कर चुकी है। यही वजह है कि मुंबई पुलिस ने शिवसेना-एनसीपी कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया है कि राज्य में कानून व्यवस्था को न बिगाड़ें। 

गद्दारी के मुद्दे पर गरमाई सियासत

शिवसेना 20 जून को विश्व गद्दार दिवस के तौर पर मनाने की मांग कर रही है। वहीं भाजपा ने भी शिवसेना (यूबीटी) को करारा जवाब देते हुए उन पर ही गद्दारी का आरोप लगा दिया है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे गद्दारी की बात करते हैं लेकिन गद्दारी उद्धव ठाकरे ने की है। फडणवीस ने कहा कि राज्य की जनता ने शिवसेना-भाजपा को समर्थन दिया था लेकिन आप कांग्रेस, एनसीपी के साथ गए। ऐसे में गद्दारी आपने की। फडणवीस ने ये भी कहा कि एकनाथ शिंदे ने तो शिवसेना बचाई है। भिवंडी लोकसभा की कल्याण विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए फडणवीस ने ये बातें कही। 

वहीं भाजपा विधायक नितेश राणे ने उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘उद्धव ठाकरे अपना जन्मदिन 27 जुलाई को मनाते हैं। उनसे बड़ा गद्दार कोई नहीं है। उन्होंने अपने पिता की विचारधारा से गद्दारी की, हिंदुत्व से गद्दारी की और मराठियों से, देवेंद्र फडणवीस और भाजपा से गद्दारी की। इसलिए 27 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय गद्दार दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए। राणे ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि संयुक्त राष्ट्र मेरी अपील पर विचार करेगा।’





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button