Entertainment

Maharaja Poster:’जवान’ के बाद ‘महाराजा’ बन दिल जीतने आ रहे विजय सेतुपति, 50वीं फिल्म का खतरनाक पोस्टर जारी – Maharaja Poster First Look Of Vijay Sethupathi 50th Film Out It Will Be An Intense Crime Thriller

Maharaja Poster first look of Vijay Sethupathi 50th film out it will be an intense crime thriller

जवान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


विजय सेतुपति ने अपनी 50वीं फिल्म के लिए निर्देशक निथिलन स्वामीनाथन के साथ हाथ मिलाया है। इस अपकमिंग क्राइम-थ्रिलर का नाम ‘महाराजा’ रखा गया है। इन दिनों विजय अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जवान’ से लोगों का दिल जीत रहे हैं। वहीं, अब ‘महाराजा’ के फिल्ममेकर ने भी विजय की पॉपुलैरिटी को भुनाने की ठान ली है। अपकमिंग मूवी से एक्टर का फर्ल्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है, जिसमें अभिनेता बेहद खतरनाक नजर आ रहे हैं। 

‘महाराजा’ से विजय सेतुपति का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी 

‘महाराजा’ के फर्स्ट लुक पोस्टर में विजय सेतुपति को कसाई का चाकू पकड़े सलूर कुर्सी पर बैठे देखा जा सकता है। वहीं, अभिनेता के शरीर पर खून के धब्बे और बैकग्राउंड में खड़े पुलिस अधिकारी फिल्म के बारे में कुछ गंभीर कहानी का संकेत दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि यह विजय सेतुपति की एक और बहुमुखी भूमिका होगी, जिसे देखने में दर्शकों को काफी मजा आएगा। विजय सेतुपति के साथ ‘महाराजा’ में अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास और नट्टी नटराज भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। 

Sunny Deol: सनी देओल की फिल्म ‘इंडियन’ से डेब्यू करने वाली थीं ऐश्वर्या राय, सेट के फोटोज जमकर हुए थे वायरल

View this post on Instagram

A post shared by Vijay Sethupathi (@actorvijaysethupathi)

क्राइम-थ्रिलर होगी ‘महाराजा’

‘कुरंगु बोम्मई’ फेम निथिलन स्वामीनाथन विजय सेतुपति की ऐतिहासिक फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। निर्देशक ने पहले ही आश्वासन दिया था कि ‘महाराजा’ एक अनूठी फिल्म होगी। ‘महाराजा’ के फर्स्ट लुक पोस्टर ने अपनी रिलीज के साथ ही फैंस के बीच हलचल बढ़ा दी है। फिल्म से विजय का लुक देखकर एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, ‘विजय सेतुपति दुनिया के नंबर 1 अभिनेता।’ दूसरे ने लिखा है, ‘एक और मास्टरपीस कैरेक्टर लोड हो रहा है।’ वहीं, एक अन्य लिखते हैं, ‘लीजेंड अभिनेता विजय सेतुपति सर हमेशा दिल को छूने वाले होते हैं। जवान से अच्छा यह रोल होगा।’

Aamir Khan: ‘ओम शांति ओम’ का हिस्सा क्यों नहीं बने आमिर खान? वर्षों बाद फराह खान ने खोला मजेदार राज

विजय सेतुपति का ‘जवान’ में धमाल

‘महाराजा’ से अभिनेता विजय सेतुपति का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है, लेकिन इसकी रिलीज डेट से पर्दा उठना अभी भी बाकी है। काम के मोर्चे पर बात करें तो, विजय सेतुपति ने हाल ही में रिलीज फिल्म ‘जवान’ में एक घातक खलनायक की भूमिका निभाई, जिसमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं। एटली का निर्देशन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है, और विजय सेतुपति की शाहरुख खान के साथ कड़ी लड़ाई दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल साबित हुई है। 

Shobita Dhulipala: ‘डॉन 3’ में रोमा बनना चाहती हैं शोभिता, रणवीर की ‘जंगली बिल्ली’ बनने के लिए देंगी ऑडिशन?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button