Maharaja Exclusive:आमिर खान के बेटे की पहली ही फिल्म डिब्बे में, इन पांच कारणों से नहीं रिलीज हो रही ‘महाराजा – Debut Movie Of Junaid Khan Son Of Actor Aamir Khan Maharaja Is Put In Shelf No Release Planned In Near Future
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज के दौरान सोशल मीडिया पर जबर्दस्त प्रतिकार का सामना करने वाले अभिनेता और निर्माता आमिर खान अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू कर चुके हैं। लेकिन, जिस एक और फिल्म पर वह बीते तीन साल से दिलोजान से काम करते रहे हैं, उनके बेटे जुनैद खान की वह डेब्यू फिल्म ‘महाराजा’ अब डिब्बाबंद हो चुकी है।
फिल्म ‘महाराजा’ एक खोजी पत्रकार के नजरिये से कही गई ऐसी कहानी है जिसमें एक बड़े हिंदू धार्मिक संप्रदाय के संत के अनैतिक कार्यों की पोल खोली गई थी। फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है और इसकी शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। फिल्म में जयदीप अहलावत ने उस संत की भूमिका निभाई है जिनके बारे में तमाम किंवदंतियां प्रचलित रही हैं। इस फिल्म की कहानी, पटकथा और शूटिंग में आमिर खान के तमाम सुझावों को शामिल किया गया था और यहां तक कि फिल्म की एडिटिंग के दौरान भी आमिर ने इस पर खूब समय लगाया।
सूत्र बताते हैं कि फिल्म ‘महाराजा’ पूरी तरह से बनकर तैयार है लेकिन इसकी निर्माता कंपनी यशराज फिल्म्स ने इसे समग्र रूप से देखने के बाद इसे रिलीज करने का विचार त्याग दिया है। इस फैसले की पांच अहम वजहें बताई जा रही हैं। फिल्म ‘महाराजा’ को रिलीज करने का पहला बड़ा खतरा इस बात का है कि इसकी कथा वस्तु को देखते हुए ये फिल्म हिंदू विरोधी फिल्म कही जा सकती है और इसका सीधा असर इसे बनाने वाली कंपनी यशराज फिल्म्स की ब्रांडिंग पर पड़ सकता है।
आमिर खान के बेटे जुनैद की डेब्यू फिल्म के तौर पर बननी शुरू हुई फिल्म ‘महाराजा’ को डिब्बे में डाल दिए जाने की दूसरी बड़ी वजह पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव हैं। जिस तरह से फिल्म ‘महाराजा’ में हरिहर संप्रदाय के एक संत के चरित्र के बारे में कथा कही गई है, उससे पूरा संत समाज नाराज हो सकता है और तीसरी वजह इस फिल्म की ये है कि फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की रिलीज के समय इसकी कथा वस्तु को लेकर लगे आरोपों की तरह ही एक बार फिर यशराज फिल्म्स बैठे बिठाए आफत मोल नहीं लेना चाहता।
फिल्म ‘महाराजा’ को डिब्बे में डाल दिए जाने की चौथी बड़ी वजह इसके हीरो जुनैद खान खुद है। हालांकि फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित बताई जाती है लेकिन इस पूरी घटना पर काम करने वाले पत्रकार के किरदार में आमिर खान के बेटे जुनैद खान हैं। और एक संत के खिलाफ खड़े हुए व्यक्ति के किरदार में जुनैद का दिखना, उनके करियर को शुरू होने से पहले ही खत्म भी करा सकता है। जुनैद का डेब्यू अब एक प्रेम कहानी से होने की संभावना जताई जा रही है, जिसमें उनके साथ श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर हीरोइन होंगी।