Sports

Madrid Open:स्वियातेक को हराकर सबालेंका बनीं चैंपियन, इस सत्र में तीसरा और करियर का 13वां खिताब जीता – Madrid Open: Sabalenka Became Champion By Defeating Swiatek, Won Third Title In This Season And 13th Career

Madrid Open: Sabalenka became champion by defeating Swiatek, won third title in this season and 13th career

आर्यना सबालेंका
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

दुनिया में शीर्ष रैंकिंग की दो खिलाड़ियों के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में आर्यना सबालेंका ने इगा स्वियातेक को हराकर मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब जीता। विश्व में दूसरी रैंकिंग की खिलाड़ी सबालेंका ने तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में शीर्ष रैंकिंग वाली स्वियातेक को 6-3, 3-6, 6-3 से हराया। 

बेलारूस की खिलाड़ी सबालेंका दो सप्ताह पहले स्टुटगार्ट ओपन के फाइनल में हार गई थी और इससे पहले वह पोलैंड की अपनी प्रतिद्वंदी स्वियातेक के खिलाफ क्लेकोर्ट पर खेले गए तीन मुकाबलों में जीत दर्ज नहीं कर पाई थी। उन्होंने हालांकि यहां आक्रामक रवैया दिखाया तथा ढाई घंटे तक चले मैच में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सबालेंका का यह इस सत्र में तीसरा और कॅरिअर का कुल 13वां खिताब है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button