Madhuri-sriram:’राम’ की मोहब्बत में बेहिसाब दीवानी थीं माधुरी, प्यार के लिए सात समंदर पार जा पहुंची ‘मोहिनी’ – Madhuri Dixit Dr Shriram Nene Wedding Anniversary Know Actress Love Story Turned Into Successful Marriage
बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ यानी माधुरी दीक्षित आज यानी 17 अक्तूबर को अपनी शादी की सालगिरह मना रही हैं। अपनी गजब की खूबसूरती और दमदार अदाकारी से लोगों को दीवाना बनाने वाली माधुरी ने आज से 24 साल पहले, 17 अक्टूबर साल 1999 में श्रीराम नेने के साथ शादी कर ली थी। दोनों की मुलाकात अचानक हुई थी। कपल की शादी को लेकर फैंस के मन में कईं तरह के सवाल भी उठ रहे थे। हर कोई यह जानना चाहता था कि दोनों की पहली मुलाकात कब और कहां हुई थी। आज आपको इस रिपोर्ट में माधुरी और श्रीराम की पहली मुलाकात से लेकर उनकी शादी तक की सारी कहानी के बारे में बताने वाले हैं।
शादी के कुछ समय बाद एक इंटरव्यू के दौरान माधुरी ने श्रीराम से पहली मुलाकात के बारे में बताया था। दोनों पहली बार लॉस एंजेलिस में मिले थे। उस वक्त माधुरी के भाई की पार्टी में श्रीराम पहुंचे थे। दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अलग थे। एक तरफ अपनी अदाओं से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करने वाली माधुरी तो दूसरी तरफ अमेरिका में रहने वाले डॉक्टर श्रीराम। पेशा और लाइफस्टाइल अलग होने के बावजूद भी दोनों के दिल एक दूसरे के करीब आने लगे। अभिनेत्री की मानें तो वह श्रीराम नेने की सादगी पर मरमिटी थीं।
पहली ही मुलाकात के बाद दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और यह सिलसिला बढ़ता गया। दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती हो गई। इसके बाद जब श्रीराम में माधुरी से पूछा था कि क्या वह उनके साथ पहाड़ों पर बाइक राइड पर चलेंगी तो माधुरी मना नहीं कर पाईं और फौरन हामी भर दी। धीरे-धीरे दोनों एक-दूजे के और करीब आने लगे और उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार दोनों ने 17 अक्तूबर साल 1999 में शादी रचा ली।