Entertainment

Madhuri Dixit:शादी की सालगिरह पर माधुरी ने पति को स्पेशल अंदाज में किया विश, वीडियो में दिखाया 24 साल का सफर – Madhuri Dixit Wishes Husband Shriram Nene On 24th Wedding Anniversary Celebrating Another Year Of Togetherness

माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की सबसे बहुमुखी अभिनेत्रियों में से एक हैं। तेजाब से लेकर फिल्म देवदास तक, दिग्गज अभिनेत्री ने बड़े पर्दे पर अपने अभिनय कौशल को दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आज अभिनेत्री की शादी की सालगिरह है। इस खास अवसर पर माधुरी दीक्षित ने श्रीराम नेने के लिए एक नोट लिखा और इसे अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया। तो चलिए जानते हैं कि माधुरी ने किस अंदाज में अपने पति को विश किया है।




माधुरी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा,’ एक साथ रहने का एक और साल मुबारक हो। हैप्पी एनिवर्सरी 24 साल का अनोखा प्यार।’ इसपर अभिनेत्री के पति ने भी कमेंट करते हुए लिखा, ‘मेरे जीवन के प्यार को भी शादी की 24वीं सालगिरह मुबारक हो। ऐसा लगता है, जैसे कल ही हमने अपनी यात्रा शुरू की थी और अब हम कॉलेज में लड़कों के साथ खाली जगह पर हैं। आने वाले कई वर्षों में हम एक साथ मिलकर और उत्साहित चीजें करेंगे। सोलमेट्स।’



बता दें कि माधुरी के पति श्रीराम नेने पेशे से एक डॉक्टर हैं। दोनों की मुलाकात कॉलेज में हुई थी, जिसके बाद इनका प्यार परवान चढ़ा था। आज दोनों बेहद खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button