बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित 90 की दशक की टॉप एक्ट्रेस में शुमार रहीं हैं। अपनी फिल्मों के अलावा अपने अफेयर की वजह से भी एक्ट्रेस ने खूब सुर्खियां बटोरी लेकिन अचानक से डॉ नेने संग शादी कर माधुरी ने सबको चौंका दिया। सिर्फ एक्टिंग ही नहीं धक-धक गर्ल अपने डांस से भी लोगों का दिल धड़का देती थीं। तेजाब, खलनायक, दिल तो पागल है जैसी कई फिल्मों में माधुरी ने अपना बेहतरीन डांस दिखाया। फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस के अफेयर्स ने भी उन्हें खूब चर्चा दिलाई। माधुरी का नाम कई शादीशुदा एक्टर के साथ भी जुड़ा और उन पर घर तोड़ने के भी इल्जाम लगें। एक्ट्रेस के कुछ ऐसे ही चर्चित रिश्तों के बारे में आज हम उनके जन्मदिन के इस खास अवसर पर बात करेंगे…
संजय दत्त
संजय दत्त और माधुरी दीक्षित 90 के दशक की हिट जोड़ी थे। दोनों ने साथ में कई फिल्में की थीं। साथ काम करते-करते पहले से शादीशुदा संजय अपना दिल माधुरी पर हार बैठे दोनों के बीच काफी तगड़ी केमिस्ट्री थी, यहां तक कि दोनों के शादी की भी खबरें जोरो पर थीं, लेकिन मुंबई बम ब्लास्ट केस में नाम आने के बाद माधुरी ने संजय दत्त से मुंह फेर लिया और अपने सारे रिश्तें उनसे खत्म कर लिए।
अनिल कपूर
संजय दत्त के अलावा माधुरी की जोड़ी अनिल कपूर के साथ भी खूब पसंद की जाती थी। खबरों की माने तो दोनों की सिर्फ ऑनस्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री भी काफी अच्छी थी। अनिल और माधुरी ने लगभग 18 फिल्में साथ में की थी। गुमनामी में जी रही माधुरी को पहली बार फेम अनिल कपूर के साथ वाली फिल्म तेजाब के गाने एक,दो, तीन से ही मिली थी। फिल्म में दोनों की जोड़ी भी लोगों को खूब पसंद आई थी। अफवाहें चाहे कितनी भी उड़ी हो, लेकिन दोनों ने मीडिया में कभी भी अपने अफेयर की बात नहीं कबूली।
यह भी पढ़ें: रामपुर-सहसवान घराने से ताल्लुक रखते थे गुलाम सादिक, देश-विदेश में गायकी से मिली प्रसिद्धि
डॉ श्रीराम नेने
साल 1999 में ही माधुरी अपने भाई से मिलने अमेरिका गई, जहां उनकी मुलाकात भाई के दोस्त डॉ श्रीराम नेने से हुई। महज तीन महीने डेटिंग के बाद ही माधुरी और डॉ नेने ने शादी का फैसला किया। अचानक से शादी कर माधुरी ने हर किसी को चौंका दिया। शादी के बाद भारत वापस आकर पहले तो माधुरी ने अपने सारे अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा किया और फिर फिल्मी दुनिया को छोड़ अमेरिका शिफ्ट हो गई थी। 12 साल बाद माधुरी पूरे परिवार के साथ मुंबई लौट आईं और एक बार फिर से फिल्मों से जुड़ चुकी हैं। माधुरी और डॉ नेने के दो बेटे भी हैं। वहीं एक्ट्रेेस अकसर सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ फोटो साझा करती रहती हैं।
यह भी पढ़ें: ट्रैफिक से बचने के लिए बिग बी ने अनजान शख्स से ली लिफ्ट, फोटो देख नहीं रुकी नव्या की हंसी