Entertainment

Madhuri Dixit:एप्पल के सीईओ टिम कुक ने माधुरी दीक्षित के साथ खाया वड़ा पाव, धक-धक गर्ल ने शेयर की फोटो – Apple Ceo Tim Cook Eat Vada Pav In Mumbai With Bollywood Actress Madhuri Dixit

आईफोन मेकर एपल के सीईओ टिम कुक इस समय भारत आए हुए हैं। वे भारत के पहले एपल स्टोर की लॉन्चिंग के लिए यहां आए हैं। अपनी यात्रा के पहले दिन वे मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया पहुंचे। साथ ही उन्होंने मुंबई का फेमस स्ट्रीट फूड वड़ा पाव भी खाया। यह वड़ा पाव उन्होंने बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ खाया है।



दरअसल, मंगलवार को मुंबई में ऑफिशियल एपल स्टोर ओपन होने जा रहा है, जिसके चलते टिम कुक इन दिनों मुंबई में है। सितारों की नगरी में टिम कुक की मुलाकात सेलेब्स से न हो ऐसा हो नहीं सकता। ऐसे में माधुरी दीक्षित ने सोमवार को उनसे मुलाकात की और मुंबई का फेमस वड़ा पाव भी खिलाया। उन्होंने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा की है। इस फोटो में दोनों हंसते हुए और वड़ा पाव को एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे है। इस फोटो के कैप्शन में लिखा-  ‘वड़ा पाव से बेहतर स्वागत मुंबई में नहीं हो सकता।


एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर टिम कुक ने फोटो री-ट्वीट कर लिखा, ‘माधुरी दीक्षित मुझे मेरे पहले वड़ा पाव से परिचित कराने के लिए धन्यवाद- यह बहुत स्वादिष्ट था।’ सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग माधुरी की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने लिखा, वाह माधुरी आप इन्हीं छोटी-छोटी चीजों से दिल जीत लेती हैं।


बता दें, सोमवार को टिम कुक मुकेश अंबानी के घर पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर एंटीलिया की कुछ तस्वीरें भी सामने आई, जिनमें आकाश अंबानी और ईशा अंबानी ऐपल चीफ के साथ नजर आए। टिम कुक मंगलवार को मुंबई में भारत का पहला एपल स्टोर लॉन्च करने वाले हैं। मुंबई के बीकेसी बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में यह एपल स्टोर लॉन्च होगा। इसे एपल बीकेसी के नाम से जाना जा रहा है।


कुक ने सोमवार शाम एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘हैलो मुंबई! हम हमारे नए एपल बीकेसी में कल अपने ग्राहकों का स्वागत करने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।’ इस फोटो में टिम कुक के साथ स्टोर के कर्मचारी भी नजर आ रहे हैं। कंपनी की दो दिन बाद दिल्ली में भी एक आउटलेट खोलने की योजना है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button