Entertainment
Made In Heaven 2:’मेड इन हेवन 2′ को लेकर दलित लेखिका के दावों पर जोया अख्तर का पलटवार, लंबा नोट लिख दिया जवाब – Made In Heaven 2 Zoya Akhtar And Reema Kagti Deny All Claims Made By Author Yashica Dutt Released Statement
याशिका दत्त-जोया अख्तर-रीमा कागती
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन 2’ अपनी रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में है। 15 अगस्त के दिन लेखिका याशिका दत्त ने सोशल मीडिया पर सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ मुहीम छेड़ दी। दलित लेखिका ने आरोप लगाया कि मेकर्स ने उन्हें श्रेय दिए बिना ही उनके जीवन की कहानी को दर्शाया। याशिका ने दावा किया कि एपिसोड में राधिका आप्टे का किरदार उनके जीवन पर आधारित था। वहीं, लेखिका के इन आरोपों पर अब शो की क्रिएटर्स जोया अख्तर और रीमा कागती ने चुप्पी तोड़ी है। साथ ही लंबा नोट लिखकर अपना पक्ष साफ किया है।