Top News
Maa Sita Statue:माता सीता की प्रतिमा की स्थापना के लिए आगे आएंगी महिला सांसद; संसद भवन में हुई अहम बैठक – Women Mps Will Come Forward To Install The Statue Of Mother Sita; Meeting Held In Parliament House
संसद भवन एक बैठक
– फोटो : ट्विटर/अजय भट्ट
विस्तार
रामायण रिसर्च काउंसिल के तत्वावधान में सीतामढ़ी में मां सीता की 251 फीट ऊंची प्रतिमा और संबंधित क्षेत्र को शक्ति, पर्यटन एवं सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करने की पहल की जा रही है। इस विषय पर मंगलवार को संसद भवन में एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता भारत सरकार में रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने की।