Top News

Ls Polls 2024:कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं संग राहुल गांधी की बैठक आज, लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा संभव – Karnataka Congress Leaders Meeting With Mallikarjun Kharge Rahul Gandhi Ahead Of Lok Sabha Election 2024

Karnataka Congress leaders meeting with Mallikarjun Kharge Rahul Gandhi ahead of Lok Sabha election 2024

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)
– फोटो : Agency

विस्तार


कांग्रेस अभी से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए विभिन्न राज्यों के पार्टी नेताओं के साथ अलग-अलग से बैठक कर रहे हैं। इसकी कड़ी में आज दोनों वरिष्ठ नेता कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं के साथ दिल्ली में बैठक करेंगे।

बैठक में मौजूद रहेंगे यह नेता

कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक मामलों के पार्टी प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार समेत राज्य के अन्य वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद रहेंगे।

कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी

बता दें, 10 मई को हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई थी। 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस ने 135 सीटें हासिल की। वहीं भाजपा 66 सीटें ही जीत सकी। उम्मीद है कि 10 अगस्त से पहले पीएम मोदी भी एनडीए समूहों के साथ बैठक कर सकते हैं। एनडीए 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अपनी तैयारी कर रहा है।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button