Lok Sabha Election:विपक्ष के एकजुट होने पर बोले संजय राउत, कहा- हम इसका स्वागत करते हैं; असद एनकाउंटर पर बरसे – Sanjay Raut On Unity Of The Opposition For Loksabha Elections Said We Welcome It Raged On Asad Encounter
संजय राउत
– फोटो : Social Media
विस्तार
लोकसभा चुनाव-2024 में अब सिर्फ एक साल बचे हैं। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। कांग्रेस पीएम मोदी और भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम शुरू कर चुका है। इसी दौरान शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत का बयान आया है, जिससे विपक्ष के हौसले और बुलंद हो गई है। सांसद राउत का कहना है कि विपक्ष 2024 में एकजुट रहेगा। वहीं, उन्होंने असद एनकाउंटर पर भी भाजपा सरकार पर हमला बोला है।
विपक्ष 2024 में एकजुट होगा
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्ष को एकजुट करने के लिए काम शुरू कर दिया है। वह इस पर लगातार मेहनत कर रहे हैं। हम इसका स्वागत करते हैं। सांसद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का मानना है कि विपक्ष साथ नहीं आना चाहिए। विपक्ष को साथ नहीं रहना चाहिए, लेकिन इस लोकसभा चुनावों में उनका भ्रम टूटने वाला है। 2024 में पूरा विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा।
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को जेल हुई
सांसद संजय राउत ने उत्तर प्रदेश में हुए असद के एनकाउंटर पर भी भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि मुंबई में सबसे ज्यादा एनकाउंटर हुए हैं। लोगों ने उन अधिकारियों और जवानों को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का खिताब भी दिया था। कुछ लोगों ने एनकाउंटर के खिलाफ कोर्ट में सबूत दिए। मामले की जांच की गई। इसके बाद जांच में दोषी पाए जाने वाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को जेल भी हुई।