Lionel Messi Video:लियोनल मेसी ने किया हैरान करने वाला गोल, इंटर मियामी ने लीग कप के फाइनल में बनाई जगह – Lionel Messi Scores His Ninth Leagues Cup Goal Inter Miami Beats Philadelphia To Reach Final Watch Video
लियोनल मेसी
– फोटो : Leagues Cup/X
विस्तार
अमेरिका में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी का शानदार फॉर्म जारी है। मेजर लीग सॉकर (MLS) की टीम इंटर मियामी के कप्तान मेसी ने लगातार टीम के लिए लगातार छठे मैच में गोल किया। उनके गोल की मदद से इंटर मियामी की टीम पहली बार लीग कप के फाइनल में पहुंची। उसने फिलाडेल्फिया यूनियन को सेमीफाइनल में 4-1 से हरा दिया। मेसी की कप्तानी में इंटर मियामी ने सभी छह मैच जीते हैं।
इंटर मियामी की टीम ने फिलाडेल्फिया को हराकर न केवल लीग कप के फाइनल में जगह बनाई है बल्कि उसने 2024 कॉन्काकैफ चैंपियंस कप (Concacaf Champions Cup) में अपना स्थान पक्का किया। यह मेसी की करिश्माई नेतृत्व का नतीजा है कि इंटर मियामी की टीम पहली बार कॉन्काकैफ चैंपियंस कप में पहुंचने में सफल रही।