Lionel Messi:पीएसजी से विवाद के बाद ट्रेनिंग के लिए लौटे लियोनल मेसी, क्लब ने इस कारण किया था सस्पेंड – Lionel Messi Returned To Training After Suspension From Psg
लियोनल मेसी
– फोटो : @PSG_English/Twitter
विस्तार
अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान लियोनल मेसी ने फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दिया है। सऊदी अरब की अनधिकृत यात्रा पर जाने के लिए क्लब ने उन्हें निलंबित कर दिया था। निलंबित किए जाने के छह दिन बाद सोमवार को मेसी पीएसजी के साथ ट्रेनिंग पर लौट आए। क्लब ने सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर शेयर की।
मेसी की वापसी से यह संभावना बनती है कि वह अगले शनिवार को रेलीगेशन के करीब खड़ी अजाशियो की टीम के खिलाफ पीएसजी के घरेलू मैदान पर उतर सकते हैं। पीएसजी लीग 1 (Ligue 1) में अपने खिताब का बचाव करने के करीब है। वह दूसरे स्थान पर काबिस लेंस की टीम से छह अंक है। पीएसजी को अभी चार मैच खेलने हैं।
मेसी ने मांगी थी माफी
मेसी ने अनधिकृत यात्रा पर जाने के लिए माफी मांगी थी। मेसी ने कहा था, ”मैंने सोचा था कि हम मैच के बाद हमेशा की तरह एक दिन की छुट्टी लेने जा रहे थे। मैंने ही इस टूर का प्लान बनाया था और मैं इसे रद्द नहीं कर सकता था। मैंने पहले भी सऊदी की एक यात्रा रद्द की थी। मैं अपने साथियों से माफी मांगता हूं और मैं इंतजार कर रहा हूं कि क्लब मेरे साथ क्या करना चाहता है।” मेसी का इस सीजन पीएसजी के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी समाप्त हो रहा है। इस बात की खबर है कि मेसी क्लब छोड़ देंगे।
क्यों शुरू हुआ था विवाद?
दरअसल, यह पूरा मामला पीएसजी के पिछले मुकाबले से शुरू हुआ। क्लब ने अपना पिछला मैच 30 अप्रैल को लोरिएंट के खिलाफ खेला था। उस मैच में पीएसजी को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। टीम के नियम के मुताबिक, अगर पीएसजी वह मैच जीतता तो खिलाड़ियों को दो दिन की छुट्टी मिलती, लेकिन पीएसजी की टीम मैच हार गई। ऐसे में छुट्टी को कैंसिल कर दिया गया था। नियम के मुताबिक, इस स्थिति में मेसी को टीम के साथ ट्रेनिंग करना चाहिए था, लेकिन वह सऊदी अरब चले गए।