Lionel Messi:इंटर मियामी ने पहली बार लगातार पांच मैच जीते, लियोनल मेसी ने लीग कप के सेमीफाइनल में पहुंचाया – Lionel Messi Goal Inter Miami Demolishes Charlotte To Advance To Leagues Cup Semifinal Highlights Video Watch
लियोनल मेसी
– फोटो : Inter Miami/X
विस्तार
अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी का प्रभाव अमेरिका के क्लब इंटर मियामी पर पूरी तरह दिख रहा है। मेसी की कप्तानी में इंटर मियामी ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है। उसने लीग कप के क्वार्टर फाइनल में चार्लोट को 4-0 से हराया। इंटर मियामी ने अपने क्लब इतिहास में पहली बार लगातार पांच मैच जीते हैं। इस जीत के साथ ही टीम ने लीग कप के सेमीफाइनल में पहली बार जगह पक्की की। वहां 16 अगस्त को उसका मुकाबला फिलाडेल्फिया यूनियन से होगा।
इंटर मियामी ने मैच की शुरुआत अंदाज में की। उसने 12वें मिनट में ही स्कोर 1-0 कर दिया। जोसेफ मार्टिनेज ने पेनल्टी को गोल में बदल दिया। मेसी ने मार्टिनेज को पेनल्टी लेने के लिए कहा और उन्होंने अपने कप्तान को निराश किया। 32वें मिनट में रॉबर्ट टेलर ने दूसरा गोल कर टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। हाफटाइम तक इंटर मियामी की टीम 2-0 से आगे रही। दूसरे हाफ में भी मेसी की टीम ने लगातार आक्रामण किए।