Lionel Messi:इंटर मियामी की जीत में छाए लियोनल मेसी, लगातार दूसरे मैच में दागे दो गोल; ओरलैंडो सिटी हारी – Lionel Messi Dominated Inter Miami Victory Scored Two Goals In The Second Consecutive Match Orlando City Lost
लियोनल मेसी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी का अमेरिकी धरती पर उतरते ही शानदार प्रदर्शन का क्रम जारी है। उन्होंने इंटर मियामी के लिए लगातार दूसरे मैच में दो गोल करने की उपलब्धि हासिल की। इंटर मियामी ने बुधवार की रात खेले गए तूफान से बाधित मुकाबले में ओरलैंडो सिटी को 3-1 से पराजित किया। मेसी ने पहला और तीसरा गोल किया। इससे पहले उन्होंने अटलांटा यूनाइटेड के खिलाफ दो गोल किए थे। उनके तीन मैचों में पांच गोल हो गए हैं और उन्होंने इन तीनों ही मैचों में गोल किए हैं।
सातवें मिनट में ही किया पहला गोल
राउंड ऑफ 32 के इस मुकाबले में मेसी ने सातवें मिनट में ही राबर्ट टेलर के पास को अपनी छाती पर रोककर खूबसूरत ड्रिब्लिंग करते हुए छह गज के बॉक्स के बाहर से गेंद को गोल में भेज दिया। हालांकि आरलैंडो ने 11वें मिनट में मुकाबले को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। मेसी ने इसके बाद 72वें मिनट में एक और गोल कर मियामी को जीत दिला दी। उन्हें जोसेफ मार्टिनेज से सेंटर पास मिला जिस पर उन्होंने खूबसूरत राइट फुटर जड़ते हुए गोल कर दिया। इस गोल के बाद मियामी की बढ़त 3-1 हो गई।
अमेरिका में पहला पीला कार्ड भी देखने को मिला
दूसरे हाफ के शुरुआती मिनट में मियामी की टीम की उस वक्त सांसें थम गईं जब ओरलैंडो को मारिसियो परेरा की मेसी से टक्कर हो गई। मेसी मैदान पर गिर पड़े, लेकिन दो मिनट बाद वह वापस खड़े हो गए। हालांकि इससे पहले मेसी को 21वें मिनट में फाउल करने पर पीला कार्ड भी दिखाया गया। यह मियामी के लिए उनका पहला पीला कार्ड था। इस मुकाबले में मेसी के बार्सिलोना में साथी रहे जोर्डी एल्बा ने मियामी के लिए अपना पहला मैच खेला।
खराब मौसम के चलते दो बार अभ्यास के लिए उतरे मेसी
मुकाबला रात आठ बजे शुरू होना था, लेकिन तूफान के कारण यह निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो सका। मेसी और उनके साथी डीआरवी पीएनके स्टेडियम पर 45 मिनट पहले ही अभ्यास के लिए मैदान पर उतर गए, लेकिन इसके बाद हुई बारिश से मैदान में पानी भर गया। मैदानकर्मियों ने पानी को निकाला और मेसी उनके साथी एक बार फिर अभ्यास के लिए आए। हालांकि मेसी पर खराब मौसम का कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने आते ही गोल किया। मेसी ने मियामी के लिए क्रूज आजुल के खिलाफ अपना पहला गोल किया था।