Lionel Messi:आठवीं बार बैलोन डी’ओर पुरस्कार से सम्मानित हुए मेसी, ट्रॉफी जीतने वाले पहले एमएलएस खिलाड़ी बने – Lionel Messi Honoured With Ballon D’or Award For The Eighth Time
बेलोन डी’ओर विजेता लियोनल मेसी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेसी एक बार फिर प्रतिष्ठित बैलोन डी’ओर पुरस्कार जीत गए हैं। मेसी को आठवीं बार बैलोन डी’ओर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मेसी बैलोन डी’ओर पुरस्कार जीतने वाले पहले एसएलएस खिलाड़ी बन गए हैं। इंटर मियामी के मालिक और फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी डेविड बेकहम ने मेसी को यह सम्मान दिया है। लियोनल मेसी इससे पहले 2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019 और 2021 में भी बैलोन डी’ओर पुरस्कार जीत चुके हैं।
जानिए, कितना खास है बैलोन डी’ओर पुरस्कार
बता दें, बैलोन डी’ओर फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जो व्यक्तिगत तौर पर खिलाड़ी को दिए जाने वाला सम्मान है। यह फुटबॉल क्लब और राष्ट्रीय टीम के किसी एक खिलाड़ी को हर साल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है।
- दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला फुटबॉल खिलाड़ी ही इसके हकदार हैं ।
- 1956 के बाद से हर साल पुरुषों को इस पुरस्कार से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाता है।
- सर्वेश्रेष्ठ महिला खिलाड़ियों को 2018 से बैलोन डी’ओर देने की परंपरा शुरू की गई है।
- 2020 में आई कोविड महामारी के कारण पुरस्कार नहीं दिया जा सका था।