Lionel Messi:अब विश्व कप में नहीं दिखेगा लियोनल मेसी का जादू, अर्जेंटीना के कप्तान ने कहा- 2022 था आखिरी – Lionel Messi Will Not Play In 2026 World Cup Argentina Captain Said Qatar 2022 Wc Was The Last
लियोनल मेसी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के कप्तान लियोनल मेसी ने मंगलवार (13 जून) को इस बात की पुष्टि की है कि वह आगामी विश्व कप में नहीं खेलेंगे। मेसी ने अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाया था। उन्होंने कहा कि 2015 विश्व कप में खेलने का उनका इरादा नहीं है। 2022 में हुआ टूर्नामेंट उनका आखिरी था। मेसी को पिछली बार कतर में टूर्नामेंट का बेस्ट खिलाड़ी भी चुना गया था। इसके लिए उन्हें गोल्डन बॉल दिया गया था।
मेसी ने पिछले साल पहली बार विश्व कप जीता था। उनकी कप्तानी में अर्जेंटीना की टीम 2014 के बाद खिताबी मुकाबले में पहुंची थी। 2014 में उसे फाइनल में जर्मनी ने हरा दिया था। इस बार अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर खिताब पर कब्जा किया।