Sports

Lional Messi:मियामी के लिए हांगकांग में खेलेंगे मेसी, बेकहम ने जताई खुशी – Lionel Messi Will Play For Miami In Hong Kong, Beckham Expressed Happiness

Lionel Messi will play for Miami in Hong Kong, Beckham expressed happiness

लियोनल मेसी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अर्जेंटीना के विश्वकप विजेता कप्तान लियोनल मेसी हांगकांग में अपने क्लब इंटर मियामी के लिए फुटबाल मैच खेलेंगे। उनकी टीम का यह मैच अगले साल चार फरवरी को होगा। मेजर लीग सॉकर की टीम मियामी ने इस मैच की घोषणा की। इस मैच में मेसी और इंटर मियामी का सामना हांगकांग की फर्स्ट डिवीजन लीग में खेलने वाले शीर्ष खिलाड़ियों को मिलाकर बनाई गई टीम से होगा। 

इंटर मियामी के सह मालिक डेविड बेकहम ने कहा, हांगकांग एक खूबसूरत शहर है जिसका खेल परिदृश्य शानदार है। अपने कॅरिअर के दौरान मैंने काफी समय एशिया में बिताया तथा मैं इंटर मियामी को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच इस खूबसूरत शहर में खेलने का मौका देने को लेकर बेहद खुश हूं। यह मैच हांगकांग स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी क्षमता 40,000 दर्शकों की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button