Top News

Letter War:पीएम को लिखे पत्र पर Bjp-कांग्रेस में कलेश, सांसदों ने खरगे की आलोचना की तो चिंदबरम ने कही ये बात – Bjp’s Response On Kharge’s Letter To Modi Example Of Intolerance: Chidambaram

BJP's response on Kharge's letter to Modi example of intolerance: Chidambaram

पी चिंदबरम
– फोटो : Social Media

विस्तार

ओडिशा में हुआ रेल हादसा देश में हुए सबसे बड़े रेल हादसों में से एक है। यही वजह है कि इस हादसे को लेकर राजनीति भी जारी है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। पांच जून को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कई सवाल उठाए थे। वहीं, भाजपा सांसदों ने शुक्रवार को पलटवार करते हुए खरगे को पत्र लिख डाला। उन्होंने तर्क दिया कि खरगे का पत्र बयानबाजी ज्यादा और कम तथ्यों पर आधारित है। इस बीच, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने खरगे के पत्र को कमजोर करने के लिए इन भाजपा सांसदों की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि खरगे के पत्र को कमजोर करने के लिए भाजपा सांसदों ने कुछ भी तर्क दिया है। यह भगवा पार्टी की पूर्ण असहिष्णुता का एक और उदाहरण है।

इन BJP सांसदों ने लिखा था पत्र

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा और तेजस्वी सूर्य सहित कर्नाटक के चार भाजपा सांसदों ने शुक्रवार को बालासोर ट्रेन दुर्घटना के सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को एक पत्र लिखा था। भाजपा सांसदों ने तर्क दिया कि खरगे का पत्र बयानबाजी ज्यादा और कम तथ्यों पर आधारित है। 

पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आपके द्वारा लिखे गए पत्र के जवाब में हमें यह कहना है कि आपके पत्र में राजनीतिक बयानबाजी ज्यादा है, आपने जो सवाल उठाए हैं उसमें तथ्यों की कमी है। एक पूर्व रेल मंत्री होने के नाते आपसे गहराई और समझ को दिखाने की आशा की जाती है, फिर भी हमारे साथ आपका हाल ही में किया गया पत्र-व्यवहार तथ्यपरक सुझाव नहीं देते हैं। इसलिए, हम आपके लिए वास्तविकता के साथ आपके अनुमानों के तथ्यात्मक जवाब दे रहे हैं। बता दें, पत्र लिखने वाले भाजपा सांसदों में तेजस्वी सूर्या, पीसी मोहन, एस मुनिस्वामी और सदानंद गौड़ा शामिल हैं। 





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button