Entertainment

Leo:फिल्म ‘लियो’ के बेचे जा रहे नकली टिकट, सिनेमा प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा की एक्शन की मांग – Leo Before Thalapathy Vijay Film Release Cinema Management Files Complaint For Action Who Sold Fake Tickets

Leo Before Thalapathy Vijay Film Release Cinema Management files complaint for action who sold fake tickets

लियो
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


साउथ सुपरस्टार विजय की आगामी एक्शन फिल्म ‘लियो’ की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। लोकेशन कनगराज के निर्देशन में बनी यह फिल्म 19 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में फिल्म के मेकर्स से लेकर सिनेमाघरों के मालिक तक सभी जोरों-शोरों से ‘लियो’ की रिलीज की तैयारियों में जुटे हैं। दर्शकों के बीच ‘लियो’ को लेकर जिस तरह का उत्साह देखा गया है उस हिसाब से यह होना बहुत जरूरी है। इस बीच खबर आ रही है कि ‘लियो’ के नकली टिकट बेचे गए हैं, जिसके चलते ऐसा करने वाले के खिलाफ थिएटर मालिक ने एफआईआर दायर की है। 

बेचे गए ‘लियो’ के नकली टिकट

जिस दिन से फिल्म का एलान हुआ था उसी दिन से दर्शक ‘लियो’ की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, अब यह उत्साह अपने चरम पर है क्योंकि फिल्म जल्द ही सभी के नजदीकी सिनेमाघरों पर उप्लब्ध होगी। जहां मेकर्स ने पायरेसी का पूरा ध्यान रखा है, वहीं सिनेमाघरों में मालिक भी सभी तरह के बंदोबस्त करने में लगे हैं। हालांकि, इसके बावजूद भी तमिलनाडु के मदुरै के एक सिनेमाघर के नाम पर कई लोगों ने ‘लियो’ के नकली टिकट लोगों को बेचे, जिसके चलते आज सिनेमा प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराके कार्रवाई की मांग की है।

Rajkummar Rao: शाहरुख खान से कुछ खास चोरी करना चाहते हैं राजकुमार राव, अभिनेता के खुलासे से सब हैरान

नकली टिकट बेचने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ’19 अक्तूबर को अभिनेता विजय की फिल्म ‘लियो’ की रिलीज से पहले गोपुरम सिनेमा प्रबंधन ने सेलूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में कहा गया है कि मदुरै में गोपुरम थिएटर के नाम पर नकली टिकट बेचने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि सिनेमाघरों में इस फिल्म की बुकिंग चल रही है।’ अब देखना यह होगा कि पुलिस ऐसा करने वालों के खिलाफ क्या एक्शन लेती है।

फिल्म में दिखेंगे ये कलाकार

‘लियो’ के बारे में बात करें तो फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। इस फिल्म में विजय के अलावा तृषा, संजय दत्त, प्रिया आनंद, सैंडी, गौतम वासुदेव मेनन, मंसूर अली खान, मैसस्किन, मैथ्यू थॉमस, अर्जुन सरजा जैसे कलाकार शामिल हैं। 

Punjabi Actors: करतारपुर साहिब पहुंचे पंजाबी एक्टर्स, गुरुद्वारे में माथा टेक बांधे तारीफों के पुल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button