Top News

Lawrence Bishnoi:लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर्स के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी, विदेश में छिपे हैं आरोपी – Interpol Issue Red Corner Notice Against Lawrence Bishnoi Gangsters Vikramjit Singh Kapil Sangwan

interpol issue red corner notice against lawrence bishnoi gangsters vikramjit singh kapil sangwan

लॉरेंस बिश्नोई
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इंटरपोल ने दो गैंगस्टर्स के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। जिन गैंगस्टर्स के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है, उनमें विक्रमजीत सिंह और कपिल सांगवान का नाम शामिल है। विक्रमजीत सिंह के जहां संयुक्त अरब अमीरात और कपिल सांगवान के ब्रिटेन में छिपे होने की आशंका है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। इसी के तहत गैंग के सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। 

लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ एनआईए कर रही जांच

लॉरेंस बिश्नोई का नाम हाल के समय में कई बड़े हत्याकांड में सामने आया है। ऐसे में बिश्नोई और उसके गैंग के खिलाफ चल रहे मामलों की जांच एनआईए को सौंपी गई है। लॉरेंस बिश्नोई कई सालों से जेल में बंद है लेकिन वह जेल से ही अपना नेटवर्क चलाता है और उसके कई सहयोगी उसके इशारे पर विभिन्न हत्याकांड को अंजाम देते हैं। विदेश में बैठा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ लॉरेंस बिश्नोई गैंग को संचालित कर रहा है और मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी इसी गैंग का नाम सामने आया था। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button