Entertainment

Lata Dinanath Mangeshkar Award 2023:लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार का एलान, इस साल बारी आशा भोसले की – Lata Deenanath Mangeshkar Award 2023 Will Be Given To Asha Bhosle This Year

इस साल का ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ आशा भोसले को दिया जाएगा। स्वर कोकिला लता मंगेशकर की स्मृति में शुरू किए पुरस्कारों के मंगलवार को मुंबई में हुए एलान में पुरस्कृत शख्सियतों में मशहूर गजल गायक पंकज उधास और अभिनेत्री विद्या बालन के नाम भी शामिल हैं। बीते साल 6 अप्रैल को लता मंगेशकर के निधन के बाद इन पुरस्कारों की स्थापना की गई थी और पहला पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया गया था।

Priyanka Chopra: लैंगिक असमानता पर प्रियंका चोपड़ा ने की बात, बोलीं- कुछ पुरुष भी हैं इसके जिम्मेदार



मुंबई में लता मंगेश्कर के घर प्रभुकुंज में इस साल के ‘लता दीनानाथ मंगेशकर मंगेशकर पुरस्कार’ की घोषणा की गई। इस दौरान यहां हृदयनाथ मंगेश्कर और उषा मंगेश्कर सहित पूरा परिवार मौजूद था। इस मौके पर इन पुरस्कारों की स्थपाना के उद्देश्य के बारे में बताया गया कि यह पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने देश और देश के लोगों को रास्ता दिखाया है या उनकी प्रेरणा बने हैं। इसी के मद्देनजर इस साल का ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ आशा भोसले को प्रदान किया जाएगा।

Jassi Gill: जस्सी गिल ने दिलजीत दोसांझ का किया शुक्रियाअदा, बोले- बॉलीवुड में उन्होंने बदली सरदारों के लिए सोच




यह पुरस्कार 24 अप्रैल को षणमुखानंद हॉल में आयोजित किया जायेगा। पुरस्कार समारोह शाम छह बजे शुरू होगा और आठ बजे तक चलेगा। इस समारोह के दौरान वहां कला, साहित्य, संगीत और राजनीति के कई दिग्गज भी मौजूद रहेंगे। 24 अप्रैल को ही लता मंगेशकर के पिता दिनानाथ मंगेश्कर का स्मृति दिवस भी होता है। 

KL Rahul Birthday: अथिया शेट्टी ने खास अंदाज में मनाया केएल राहुल का बर्थडे, रोमांटिक फोटोज शेयर कर कही यह बात

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button