Lakshya Sen:चाइना मास्टर्स में हिस्सा लेने के लिए लक्ष्य को वीजा का इंतजार, पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार – Lakshya Sen Waits For Visa To Participate In China Masters Appeals To Pm Narendra Modi For Help
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लक्ष्य सेन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन को चाइना मास्टर्स में हिस्सा लेने के लिए अभी तक वीजा प्राप्त नहीं हुआ है। उत्तराखंड के लक्ष्य ने वीजा की समस्या का समाधान निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, विदेश मंत्री एस जयशंकर से मदद की गुहार लगाई है।
लक्ष्य ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, ”मुझे जापान और चीन ओपन में शिरकत करने के लिए शनिवार को रवाना होना है। मैंने और मेरी टीम ने 30 अक्तूबर को जापान वीजा के लिए आवेदन किया था। हमें अभी तक वीजा प्राप्त नहीं हुआ है। मैंने साथ में ही चीन वीजा के लिए भी आवेदन किया था। मुझे, मेरे कोच और फिजियो के लिए वीजा की तत्काल उपलब्ध कराने की कृपा करें। कृपया अनुराग सर, पीएम मोदी जी और विदेश मंत्री जयशंकर जी मदद करें।”
I have to travel to Japan & China Open on Sat. Me and my team applied for Japan visa on 30/10/23. We still haven’t got the visa. I have to apply for a China visa as well.
Urgent request for visa for myself, my coach and physio. Please help @ianuragthakur Sir @PMOIndia @meaindia1
— Lakshya Sen (@lakshya_sen) November 8, 2023
जापान मास्टर्स 14 से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। वहीं, चाइना मास्टर्स 21 से 26 नवंबर तक शेंजेन में होगा। लक्ष्य ने 2021 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में एक स्वर्ण और एक रजत (मिश्रित टीम स्पर्धा) जीता था। लक्ष्य सेन थॉमस कप 2022 में चैंपियन बनने वाली पुरुष टीम के सदस्य थे। उन्होंने 2022 एशियाई खेलों में रजत पदक हासिल किया था।