Kylian Mbappe:मेसी के बाद Psg को एक और झटका; टीम से अलग हो सकते हैं स्टार किलियन एम्बाप्पे, जानें पूरा मामला – Another Blow To Psg After Lionel Messi Star Kylian Mbappe May Be Leave The Team In This Season Explained
किलियन एम्बाप्पे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में एक अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने क्लब को अलविदा कहा है। अब उसके कप्तान और फ्रांस के युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे ने भी टीम को झटका दे दिया है। एम्बाप्पे ने कहा है कि वह जून 2024 के बाद अपना करार आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं।
एम्बाप्पे ने 2022 में पीएसजी के साथ नया करार किया था। तब उन्होंने 2025 तक टीम के साथ रहने का वादा किया था। एम्बाप्पे और पीएसजी के बीच हुए करार के मुताबिक, 2024 तक एम्बाप्पे क्लब के खिलाड़ी रहेंगे। जून 2014 के बाद वह अपने करार को एक साल के लिए बढ़ा सकते हैं। अब एम्बाप्पे ने एक साल पहले ही क्लब को पत्र लिखकर बता दिया है वह जून 2024 के बाद करार को आगे नहीं बढ़ाएंगे।