Entertainment
Krk:’अब मुस्लिम समाज को खुद ही मस्जिद को…’, ज्ञानवापी मस्जिद मामले में केआरके ने मुस्लिमों को दी सलाह – Kamaal Rashid Khan Said Muslim Community Itself Should Hand Over Gyanwapi Masjid To The Government
केआरके
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पिछले काफी समय से वराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद का मामला सुर्खियों में है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए एएसआई सर्वे की मंजूरी दे दी है। इस पर सभी की अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं हैं। इसी संबंध में खुद को क्रिटिक्स बताने वाले कमाल राशिद खान यानि केआरके ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। केआरके सोशल मीडिया पर फिल्मों और सितारों के बारे में अजीबो-गरीब बयान देने के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल उन्होंने मुस्लिमों को लेकर अजीब बयान दिया है और ज्ञानवापी मामले पर भी सलाह दी है।