Entertainment

Kriti Sanon:वरुण धवन ने क्यों फैलाई थीं प्रभास और कृति के अफेयर की अफवाह? अभिनेत्री ने किया वजह का खुलासा – Kriti Sanon Revealed Why Varun Dhawan Started A Rumour About Her Affair With Adipurush Actor Prabhas

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन जल्द ही साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आने वाली हैं। जब से दोनों ने एक साथ फिल्म की शूटिंग पूरी की है, तब से ही दोनों के अफेयर की अफवाह शुरू उड़ने लगी थी और यह सब हुआ था वरुण धवन की वजह से। दोनों की अफेयर की अफवाह इतनी ज्यादा बढ़ गईं कि एक्ट्रेस ने बयान जारी कर इन खबरों का खंडन किया और डेटिंग की खबरों को निराधार बताया। उन्होंने कहा था कि यह सब भेड़िया में उनके को-स्टार वरुण धवन के मजाक से शुरू हुआ था।



अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में कृति सेनन ने यह खुलासा किया है कि वरुण धवन ने प्रभास के साथ उनके अफेयर को लेकर मजाक क्यों किया था। कृति ने कहा यह सब साल 2022 में आई फिल्म भेड़िया के प्रचार के दौरान शुरू हुआ था। वरुण बार-बार एक ही तरह के सवालों का जवाब देते हुए थक गए थे। कृति ने बताया कि वरुण ने उनसे कहा था कि मैं बहुत बोर हो चुका हूं, बार-बार इंटरव्यू देते देते। हम हर इंटरव्यू में एक ही बात का जवाब दे रहे हैं। कृति मैं तुम्हारे बारे में एक अफवाह फैलाने वाला हूं। मैं बस बोलूंगा कि तुम्हारे जीवन में कोई है।

Mini Mathur: मिनी माथुर ने बताया इंडियन आइडल छोड़ने के पीछे का सच, बोलीं- रियलिटी जैसा कुछ भी नहीं



वरुण धवन का बयान काफी वायरल हो गया, जिसके बाद लगातार प्रभास और कृति की अफेयर की खबरें आने लगीं। इसके बाद कृति ने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी किया और कहा कि यह न तो प्यार है, न ही पीआर। हमारा भेड़िया रियलिटी शो में कुछ ज्यादा ही जंगली हो गया था और उनके एक मजेदार मजाक ने अफवाहों को जन्म दिया। इससे पहले कि कोई पोर्टल मेरी शादी की तारीख की घोषणा करें, मुझे आपके शक को दूर करने दीजिए। ये अफवाह बिल्कुल निराधार हैं। इसके अलावा कृति कई बार प्रभास के साथ अफेयर की खबरों का खंडन कर चुकी हैं और प्रभास की टीम की ओर से भी इन खबरों को निराधार बताया गया था।

Vardhan Puri: सलमान खान की बात से सहमत नहीं अमरीश पुरी के पोते, OTT सेंसरशिप पर खुलकर बोले वर्धन पुरी



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button