Entertainment
Kriti Sanon:’ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स’ का सुशांत सिंह राजपूत से है कनेक्शन? कृति सेनन ने अफवाहों पर दिया रिएक्शन – Kriti Sanon Breaks Silence On Users Linking Her Production House Blue Butterfly To Sushant Singh Rajput
कृति सेनन
– फोटो : इंस्टाग्राम
विस्तार
बॉलीवुड की लंबी हाइट वाली एक्ट्रेस कृति सेनन काफी समय से चर्चा में हैं। पहले अभिनेत्री उनकी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर विवादों में फंसी हुई थीं और अब कृति का नाम मीडिया की खबरों में उनके द्वारा हाल ही में खोले गए प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाई को लेकर बना हुआ है। कृति सेनन ने जिस दिन से अपने प्रोडक्शन हाउस का एलान किया है उस दिन से ही फैंस ‘ब्लू बटरफ्लाई’ कनेक्शन दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जोड़ रहे हैं। सभी कयास लगा रहे हैं कि कृति के प्रोडक्शन हाउस और सुशांत के बीच संबंध है। अब हाल ही में इन अटकलों पर कृति सेनन ने अपना रिएक्शन दिया है..