Entertainment

Kriti Sanon:फिल्म निर्माता की पारी खेलने को तैयार कृति सेनन, लॉन्च किया प्रोडक्शन हाउस ‘ब्लू बटरफ्लाई फिल्म’ – Kriti Sanon Launches Own Production House Blue Butterfly Films Adipurush Actress Shares Teaser On Social Media


कृति सेनन बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। हाल ही में वह ‘आदिपुरुष’ में ‘जानकी’ के किरदार में नजर आई थीं। अब वह फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कदम बढ़ा चुकी हैं। दरअसल, कृति अब अभिनेत्री से प्रोड्यूसर बनने जा रही हैं। यह खुशखबरी कृति ने खुद अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा की है।



दरअसल, कृति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर बताया है कि अब वह फिल्म निर्माता के तौर पर भी अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। कृति ने अपने प्रोडक्शन हाउस का टीजर साझा किया है। अभिनेत्री ने बताया कि वह अपनी इस नई शुरुआत के लिए बेहद उत्साहित हैं। वीडियो के साथ कृति ने लिखा कि अब गियर बदलने का समय आ गया है। मैं इस जादुई इंडस्ट्री में नौ वर्षों से अपने सपनों को जी रही हूं। मैंने छोटे-छोटे कदम उठाए, सीखा, खुद को विकसित किया और चीजों को सीखकर आज मैं एक अभिनेत्री बन गई हूं। मुझे फिल्म मेकिंग का हर एक पहलू बहुत पसंद है।

Alia Bhatt: मुश्किल था ‘तुम क्या मिले’ की शूटिंग करना, आलिया ने बताया मां बनने के बाद काम शुरू करने का अनुभव

 


कृति ने आगे लिखा कि अब और ज्यादा करने, और ज्यादा बेहतर बनने, और ज्यादा सीखने, और ज्यादा कहानियां बताने का समय आ गया है, जो मेरे और आपके दिल को छूती हैं। यहां लगातार विकसित होने और अपने सबसे खूबसूरत वर्जन को खोजने की जरूरत है। दिल और बड़े सपनों के साथ आखिरकार ‘ब्लू बटरफ्लाई फिल्म’ शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। कल कुछ खास घोषणा करूंगी। मेरे साथ जुड़े रहें।

The Legend of Hanuman: ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ के तीसरे सीजन का एलान, जानें कब रिलीज होगी एनिमेटेड सीरीज


कृति सेनन अब अभिनेत्री से फिल्म निर्माता बनेंगी। उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स’ है। अभिनेत्री की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस के बीच भी खुशी की लहर है। कई सेलेब्स सहित फैंस अभिनेत्री की इस पोस्ट पर प्यार बरसाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने कृति की पोस्ट पर कमेंट किया कि आपको बहुत बधाई। इसे देख कर बहुत खुशी हुई। वहीं, अभिनेता वरुण धवन ने लिखा कि कृति बहुत बधाई।

Actors: शराब बेचकर भी पैसा कमाते हैं ये सुपरस्टार्स, लिस्ट में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सेलेब्स तक शामिल

 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button