Entertainment

Kriti Sanon:कृति सेनन-कनिका ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर की सरकार की जमकर तारीफ – Kriti Sanon Kanika Dhillon Meet With Uttarakhand Cm Pushkar Singh Dhami Read Details Here



फिल्म में कृति के साथ काजोल भी हैं। सोशल मीडिया पर साझा की गई जानकारी के अनुसार फिल्म की शूटिंग पांच हफ्ते पहले शुरू हो गई है। इस समय ‘दो पत्ती’ की शूटिंग उत्तराखंड में चल रही है। इस बीच फिल्म की दोनों निर्माताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। कनिका ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। 


उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर कर सीएम का आभार जताया है। उन्होंने लिखा, “उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी पत्नी गीता जी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करती हूं। इस राज्य को एक शीर्ष फिल्मांकन स्थान में बदलने में सरकार का उत्कृष्ट समर्थन प्राप्त है। उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता और सहयोगात्मक वातावरण इसे फिल्म निर्माताओं के लिए स्वर्ग बनाता है।”


बता दें कि फिल्म का निर्देशन शशांक चतुर्वेदी (बॉब) कर रहे हैं। ‘दो पत्ती’ उत्तर भारत पर आधारित एक सस्पेंस थ्रिलर है। यह फिल्म बहुत सारे रहस्य और साजिश होने का वादा करती है। इस टीम का एक साथ आना लोगों की उत्सुकता बढ़ा रहा है। कनिका को ‘मनमर्जियां’, ‘हसीन दिलरुबा’ जैसी फिल्मों में उनके लेखन के लिए जाना जाता है और ‘दो पत्ती’ भी उन्होंने ही लिखी है।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button