Entertainment

Krishna Bhatt-vedant Wedding:एक-दूजे के हुए कृष्णा और वेदांत, शादी की खूबसूरत तस्वीरें आईं सामने – Vikram Bhatt Daughter Krishna And Vedant Sarda Wedding: Both Ties The Knot Photos Viral

मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट रविवार को वेदांत शारदा के साथ विवाह बंधन में बंध गई हैं। दोनों की शादी की खूबसूरत तस्वीरें सामने आ गई हैं। लाल जोड़े में कृष्णा बला की खूबसूरत लग रही हैं, वहीं वेदांत भी दूल्हा बनकर जंच रहे हैं। इस शादी में फिल्म जगत की तमाम दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं।



कृष्णा भट्ट ने अपने मंगेतर वेदांत शारदा के साथ 11 जून 2023 को मुंबई में शादी रचाई है। कृष्णा की शादी में महेश भट्ट से लेकर पूजा भट्ट, अविका गौर और बॉबी देओल तक फिल्म जगत की तमाम हस्तियां पहुंचीं। पूजा भट्ट ने कृष्णा की वेडिंग फोटो शेयर की है, जिसमें लाल जोड़े में सजी कृष्णा हंसती हुई नजर आ रही हैं।

 





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button