Top News

Kolkata:बीएसएफ एडीजी ने फील्ड कमांडर कॉन्फ्रेंस में सीमा सुरक्षा का लिया जायजा, मणिपुर पर भी हुई चर्चा – Bsf Adg Sonali Mishra Reviews Border Security And Manipur Situation In Field Commanders Conference

bsf adg sonali mishra reviews border security and Manipur situation in Field Commanders Conference

BSF Field Commanders Conference
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बीएसएफ की एडीजी सोनाली मिश्रा ने शुक्रवार को कोलकाता स्थित पूर्वी कमान मुख्यालय में दूसरे त्रैमासिक फील्ड कमांडर कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता की। इसमें बीएसएफ के पूर्वी कमान के सभी छह फ्रंटियर्स- दक्षिण बंगाल, उत्तर बंगाल, गुवाहाटी, मेघालय, मिजोरम व कछार और त्रिपुरा फ्रंटियर के महानिरीक्षकों व मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

बीएसएफ के पूर्वी कमान के जनसंपर्क अधिकारी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि बैठक के दौरान भारत-बांग्लादेश सीमा और मणिपुर में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति से संबंधित विभिन्न मुद्दों और प्रशासनिक विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में एडीजी ने सीमा सुरक्षा बल द्वारा भारत-बांग्लादेश सीमा पर बेहतर सीमा प्रबंधन और सुरक्षित वातावरण के लिए अधिकारियों को जरूर दिशा-निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने सीमावर्ती आबादी के लिए विभिन्न कल्याणकारी, जागरूकता संबंधी योजनाएं जैसे सिविक एक्शन प्रोग्राम, सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, वाइब्रेंट विलेज परियोजना आदि को व्यापक बनाने का आग्रह किया। एडीजी ने इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानों की कड़ी मेहनत और कर्तव्यों के प्रति समर्पण के प्रयासों की भी सराहना की, जिसके परिणामस्वरूप भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी पर काफी हद तक अंकुश लगा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button