Entertainment

Kkk 13:रोहित शेट्टी को मिला ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का विजेता, अर्जित-ऐश्वर्या को पछाड़ डिनो जेम्स ने जीती ट्रॉफी – Khatron Ke Khiladi 13 Winner Dino James Beats Arjit Taneja And Aishwarya Sharma Got Rohit Shetty Show Trophy

Khatron Ke Khiladi 13 winner Dino James beats  Arjit Taneja and Aishwarya Sharma got rohit shetty show trophy

डिनो जेम्स
– फोटो : Social media

विस्तार


टीवी का सबसे चर्चित स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का 13वां सीजन शुरुआत से ही चर्चाओं में बना हुआ था। इस शो में एक से एक धाकड़ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। शो अपने अंतिम चरण में विजेता की तलाश में पहुंच चुका था, जिसका इंतजार और सफर दोनों ही अब खत्म हो चुका है। रोहित शेट्टी को अपने शो का विजेता मिल गया है। तीन महीने की लंबी लड़ाई के बाद शनिवार को डिनो जेम्स को ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का विजेता घोषित किया गया। रैपर ने अर्जित तनेजा और ऐश्वर्या शर्मा को हराकर ट्रॉफी, 20 लाख रुपये नकद पुरस्कार और एक कार अपने नाम कर ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button