Entertainment

Kit Harington:’गेम ऑफ थ्रोन्स’ एक्टर किट हैरिंगटन दूसरी बार बने पिता, पत्नी ने नन्हीं परी को दिया जन्म – Game Of Throne Actor Kit Harington And Rose Leslie Become Parents Second Time Welcome Baby Girl

Game of Throne actor kit harington and rose leslie become parents second time welcome baby girl

किट हैरिंग्टन और रोज लेस्ली
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


दुनिया भर में लोकप्रिय हॉलीवुड सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के अभिनेता किट हैरिंग्टन और रोज लेस्ली दूसरी बार माता-पिता बन गए हैं। किट की पत्नी ने हाल ही में बेटीको जन्म दिया है। दोनों एक्टर्स खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। घर के साथ-साथ फैन्स के बीच भी जश्न का माहौल है।

किट हैरिंगटन और रोज लेस्ली की लव स्टोरी शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी। यह जोड़ी 2011 में एचबीओ शो ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के सेट पर पहली बार मिली थी और वहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी। एक-दूसरे को कई साल डेट करने के बाद किट हैरिंगटन और रोज लेस्ली ने जून 2017 में शादी कर ली थी। हैरिंगटन और लेस्ली ने 2021 की शुरुआत में अपने पहले बच्चे – का स्वागत किया था। अब एक बार फिर उन्हें माता-पिता बनने का सुख मिला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किट हैरिंगटन के रिप्रेजेंटेटिव ने उनके पिता बनने की गुड न्यूज देते हुए कहा कि वह और रोज़ लेस्ली परिवार में दूसरे बेबी का स्वागत करके बेहद खुश हैं। साल 2021 की शुरुआत किट हैरिंगटन और रोज़ लेस्ली एक बेटे के पैरेंट्स बने थे। हालांकि उन्होंने अभी तक बेटे का नाम रिवील नहीं किया है। अब उनके परिवार में लक्ष्मी आई है, जिससे कपल काफी एक्साइटेड है।

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र को इम्प्रेस करने के लिए हेमा ने कभी नहीं बनाया था खाना, फिर इस वजह से सीखी थी कुकिंग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button