Kiren Rijiju:कानून मंत्री बोले- सरकार-न्यायपालिका में टकराव की झूठी कहानियां गढ़ी गईं, सीजेआई ने कही बड़ी बात – Kiren Rijiju Said False Stories Of Conflict Between The Government And The Judiciary Were Fabricated
केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू
– फोटो : PTI
विस्तार
कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि पिछले कुछ महीने में ऐसी झूठी कहानियां गढ़ने की कोशिश की गई हैं कि सरकार और न्यायपालिका के बीच टकराव है। उन्होंने कहा, विचार की भिन्नता लोकतंत्र का आंतरिक हिस्सा है और इसे टकराव के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।
रिजिजू शुक्रवार को गौहाटी हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, आज जब देश दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है तब यह महत्वपूर्ण है कि सरकार की सभी तीन शाखाएं सौहार्द से काम करें।
रिजिजू ने इस बात पर चिंता जताई कि कुछ लोग देश को विकास करते नहीं देख सकते और ऐसे लोग डिजिटल, सोशल और इलेक्ट्रोनिक मीडिया का इस्तेमाल कर कानून निर्माताओं को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।