Top News

Kiran Patel:अहमदाबाद लाया गया खुद को पीएमओ अधिकारी बताने वाला ठग किरण पटेल, जम्मू-कश्मीर में हुआ था गिरफ्तार – Gujarat Police Brought Conman Kiran Patel In Ahmedabad Arrested In Jammu-kashmir For Posing Pmo Official

Gujarat Police brought conman Kiran Patel in Ahmedabad arrested in Jammu-Kashmir for posing PMO official

किरण पटेल
– फोटो : Social Media

विस्तार

गुजरात पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम ठग किरण पटेल को लेकर देर रात अहमदाबाद पहुंची। पटेल को जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार किया गया था, जहां उसने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का वरिष्ठ अधिकारी के रूप में पेश किया था, जिसे जांच में फर्जी पाया गया था।

श्रीनगर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत की मंजूरी के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को पटेल को गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया था। इसके बाद गुजरात पुलिस अपराध शाखा की एक टीम पटेल को लेकर सड़क मार्ग से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गई थी। अपराध शाखा की टीम पटेल को लेकर शनिवार तड़के दो बजे के आसपास अहमदाबाद पहुंची।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button