Sports
King’s Cup:कांस्य पदक से चूका भारत, लेबनान ने 1-0 से हराया – King’s Cup: India Missed Out On Bronze Medal, Lebanon Defeated 1-0
भारत बनाम लेबनान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय फुटबाल टीम रविवार को किंग्स कप में कांस्य पदक के मुकाबले में लेबनान से हार गई। कसीम मोहम्मद एल जीन ने बायसिकिल किक से शानदार गोल करते हुए लेबनान को 1-0 से जीत दिलाई। भारत के नियमित कप्तान सुनील छेत्री व्यक्तिगत कारणों के चलते इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं। पहला हाफ गोलरहित रहा। दूसरे हाफ में कसीम ने 77वें मिनट में गोल कर लेबनान को शुरुआती बढ़त दिलाई। हालांकि भारतीय टीम बराबरी करने के लिए संघर्ष करती रही, लेकिन गोल दागने में सफल नहीं हो पाई।