अभिनेता दुलकर सलमान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ को लेकर चर्चा में है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ है। दुलकर सलमान की खूब चर्चा हो रही है। गुरुवार को मुंबई में इस फिल्म का सॉन्ग लांच होना था, लेकिन इस बारे मे हुई प्रेस कांफ्रेस में गाना तो दिखा नहीं, हां, एक हफ्ता रिलीज हो चुके ट्रेलर को ही फिर दिखा दिया गया। और, कार्यक्रम की असल गड़बड़ तब हुई जब मंच पर अभिनेता दुलकर सलमान पहुंचे तो थियेटर की बत्ती गुल हो गई। 15 मिनट के बाद जब बिजली आई तब तक किसी को याद ही नहीं रहा कि कार्यक्रम का आयोजन किया किसलिए गया था!
बिजली आने पर सवाल जवाब का सिलसिला शुरू हुआ। दुलकर सलमान ने फिल्म की खूब तारीफ की ही, फिल्म के संगीत को भी बहुत जबरदस्त बताया। फिर भी किसी का ध्यान नहीं गया कि सारे बुलाए इसलिए गए थे कि फिल्म का गाना लांच किया जाना है। दुलकर सलमान ने बस इतना कहा, ‘आज मैं इस बात को लेकर बहुत उत्साहित हूं कि पहली बार मेरी मलयालम फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस मुंबई में आयोजित हो रही है।’
Aamir Khan: एसएस राजामौली ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर के अभिनय को बताया था ‘ओवर एक्टिंग’, मंसूर खान का खुलासा
फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ एक पीरियड फिल्म है। दुलकर सलमान इस फिल्म में एक लोकल गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं। वह कहते हैं, ‘पहली बार फिल्म में गैंगस्टर की भूमिका निभाने का एक अलग अनुभव रहा है। इस फिल्म की कहानी भले ही गैंगस्टर के इर्द -गिर्द घूमती है, लेकिन इस फिल्म में प्रेम और भावनात्मक पहलुओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है। यह पूरी तरह से मनोरंजक फिल्म है, जिसमे ड्रामा,रोमांस, कॉमेडी सब कुछ देखने को मिलेगा।’
Guns & Gulaabs Video: वे भी क्या दिन थे, जब 10 रुपये का पेट्रोल डलवाते थे, राजकुमार राव की सुनहरी यादें
दुलकर सलमान की हिंदी में डब होकर रिलीज हुई फिल्म ‘सीता रामम’ को हाल ही में एक साल पूरा हुआ है। इस फिल्म में उनकी और मृणाल ठाकुर के अभिनय की खूब सराहना हुई है। हिंदी में दुलकर की पहली फिल्म आर बाल्की निर्देशित ‘चुप’ रही जो रिलीज के पहले वीकएंड पर ही फ्लॉप घोषित हो गई थी।
Big B Doppelganger: ऐसा हमशक्ल जिसे देख अमिताभ बच्चन भी चकरा गए, मिलिए पुणे के शशिकांत पेडवाल से