Entertainment

King Of Kotha:’किंग ऑफ कोठा’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, गैंगेस्टर बन धांसू एक्शन करते नजर आए दुलकर सलमान – King Of Kotha Trailer Released Dulquer Salmaan Gangster Role In Action Packed Film Shah Rukh Khan Praises Him


अभिनेता दुलकर सलमान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। अभिनेता इससे पहले ‘चुप’ और ‘सीता रामम’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे। दुलकर सलमान के फैंस उनकी इस आगामी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते महीने फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसने फैंस के उत्साह को बढ़ा दिया था। वहीं, अब ‘किंग ऑफ कोठा’ का दमदार ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है।




राजू बड़ा होकर लोगों का नायक बनता है, जिसके अंगूठे के नीचे कोठा है और वह शराबी भी है। अपने प्रशंसकों को खुश करते हुए दुलकर ने फिल्म में ऐश्वर्या लक्ष्मी के साथ एक रोमांटिक ट्रैक भी किया है। ऐसा लग रहा है कि फिल्म की कहानी कोठा में नशीली दवाओं के व्यापार के इर्द-गिर्द केंद्रित है और कैसे राजू और विरोधी गिरोह के सदस्य इसे लेकर आमने-सामने हैं। फिल्म में मनोरंजन का भरपूर डोज होगा। ट्रेलर देख फैंस का कहना है कि यह दुलकर के लिए अगली अखिल भारतीय हिट हो सकती है। इससे पहले 2022 में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ उनकी तेलुगु फिल्म ‘सीता रामम’ अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में रिलीज होने से पहले ही देश भर में हिट हो गई थी।

Sushmita Sen: ‘तभी काम करूंगी, जब मुझे रोमांच मिलेगा’, ‘आर्या’ और ‘ताली’ में भूमिका निभाने पर बोलीं सुष्मिता

 




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button